Bitcoin को Ethernum में या फिर किसी भी और क्रिप्टो करेंसी में कैसे Convert करें? – अगर Experts की माने तो bitcoin में निवेश करना बहुत ही अच्छा है। यहाँ तक की Bill Gates जैसे expert भी Bitcoins को मानते हैं। पर आपको इसके साथ यह भी मालूम होना चाहिए की बहुत सी और क्रिप्टोकरेंसी भी हैं।
दूसरी cryptocurrencies जैसे की Ethereum और Litecoin में निवेश करना भी बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस article में आप जानेंगे कि Bitcoin को Ethereum, Litecoin या फिर किसी भी और cryptocurrency में कैसे Convert कर सकते है।
यदि आप अभी Bitcoin के साथ पहली बार deal कर रहें है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है।
Bitcoin को Ethernum में या फिर किसी भी और क्रिप्टो करेंसी में कैसे Convert करें?
यह एक currency swapping वेबसाइट होती है जो कि एक काम करती है: लोगों को बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टो करंसी को बदलने में सहायता करता हैं।
तो चलिए हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं.
मान लेते हैं की आप Bitcoin को Ethereum में exchange करना चाहते हैं। इसके लिए आपको आपको दो चीज़ें चाहिए होती हैं
Bitcoin और Ethereum Wallet Address
- यदि आप Ethereum के अलावा किसी और क्रिप्टो करेंसी में convert करना चाहते है इसके लिए आपको उस करेंसी का wallet address पता होना चाहिए, जहाँ पर आप उस currency को प्राप्त कर सकें।
- यदि आपके पास एक Ethereum वॉलेट एड्रेस नहीं हैं तो आप Coinbase से अभी signup कर सकते हैं और free में इसे प्राप्त कर सकते हैं।
- एक बार आप इन दोनों recruitment को fill कर ले है उसके बाद आप shapeshift.io वेवसाइट को open करे।
- उसके बाद which coins tu trade ऑप्शन को select करे।
- फिर continue के बटन पर click करे, यह वह स्थान है जहां पर आपको अपना ethereum wallet address को add करना है।
- अभी आपको 0.5 btc को ETH में convert करना है।
- उसके बाद आपको amount भरना है, और अपना wallet address भी fill करना है, फिर उसके बाद start translation के button पर क्लिक करना है। फिर आपको next page पर send it to का address भी दिखेगा।
- आपको ट्रांजेक्शन को पूर्ण करने के लिए 10 मिनट का समय मिलता है।
- इस ट्यूटोरियल के लिए में अपने unocoin वॉलेट से Bitcoin को ऊपर बताए गए वॉलेट पते पर send करूंगा।
- Transaction के लिए 20-30 सेकंड का समय लगता हैं, उसके बाद आपके सामने success का चिन्ह आएगा, इसका मतलब है कि Bitcoin successfully ethernum में बदल चुका हैं।
- आपके Coinbase account में Ethereum wallet नया अमाउंट शो करेगा, पर ये अगले 30 मिनट के लिए pending state में होगा।
- फिर भी आपको इसके बारे में किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अगले ही कुछ समय में आपकी transaction verify हो जाएगी और आपका कॉइनबेस वॉलेट नयें amount के साथ लोड हो जाएगा।
निष्कर्ष
तो आपने इस आर्टिकल में जाना की Bitcoin को कैसे अन्य cryptocurrency में convert कर सकते है। अगर आपको crydpto currency से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।