Cryptocurrency Wallets क्या हैं? और यह कितने प्रकार के होते हैं? इसका उपयोग कैसे करते हैं? – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के Cryptocurrency payment पर बैन हटने के बाद India में क्रिप्टोकरेंसी का काफी craze बढ़ गया है. लेकिन, Cryptocurrency को रखने वाले wallet के बारे में अभी अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है। अगर आपके दिमाग में भी cryptocurrency में Invest करने का ख्याल आया है तो पहले आपको यह समझना जरूरी है कि (Cryptocurrency Wallet) क्या होता है
Cryptocurrency क्या हैं?
Cryptocurrency एक digital currency होती है, जो blockchain पर आधारित है. इस करेंसी में Coding तकनीक का उपयोग होता है। इस तकनीक से Currency transaction का सम्पूर्ण लेखा-जोखा होता है, इसे hack करना बहुत कठिन है। परन्तु क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग को देश का केंद्रीय बैंक Regulate नहीं करता है, जो कि इसकी सबसे बड़ी खामी है।
Cryptocurrency wallet क्या है?
जैसा इसके नाम से मालूम होता हैं, इस wallet Ko crypto assets और token Store करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके phone में एक अलग डिवाइस या software program की तरह हो सकता हैं। वही blockchain technology ऐसे को सुरक्षित करने में मदद करती हैं। Cryptocurrency को send करने एवं receive करने की सुविधा भी देता हैं।
Read More – Cloud : Photo & Video Backup Free Storage App क्या हैं?
Wallet कितने प्रकार के होते हैं?
क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को खास तौर पर hot and cold wallet में categories किया जा सकता है। Hot wallet इंटरनेट से Connect होते हैं, एवं इन्हें कभी भी access किया जा सकता है।
इनमें online Cloud wallet, Mobile wallet, software wallets और Cryptocurrency exsense शामिल हैं। Cold wallet इंटरनेट से Connect नहीं होते हैं, और आपको अपने Crypto offline stor करने होते हैं। कोल्ड वॉलेट में hardware और pepe wallet शामिल हैं।
Hardware Wallets
एक hardware wallet क्रिप्टो स्टोर करते समय सिक्योरिटी और सुविधा के बीच balance बनाने मे सहायता करता है। हार्डवेयर वॉलेट को आपकी Private Key को store करने के online तरीकों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे कि computer और phone पर, जिसे हैकर से access किया जा सकता है. आपकी privet key डिवाइस को कभी नहीं छोड़ती है, इसलिए इसे hack करना कठिन हैं । अगर आपका hardwhare wallet खो जाता है या टूट जाता है, तो आप अपने Bitcoin को एक नए divice से access कर सकते हैं जब तक कि आप अपने recovery seed word’s को नहीं जानते हैं.
Paper Wallets
इसको को पेपर की printed sheet पर store किया जाता है और यह सबसे secure option में से एक है. Cryptocurrency को private key दर्ज करके या कागज पर QR कोड को scane करके move किया जा सकता है। Computer या mobile पर save नहीं होने के वजह से उन्हें digital रूप से hack या चोरी नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी third party server पर निर्भर होने की भी आवश्यकता नहीं है। User को अपने phone का उपयोग करके अपने peper wallet या seed word’s की तस्वीर कभी नहीं लेनी चाहिए।
Wallet में क्रिप्टो को कब hold करना चाहिए?
Cold wallet आपकी क्रिप्टो करंसी को store करने का सबसे secure तरीका है। online viruse और hacker’s से बचाने में मदद करता हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अपने data को store करने के लिए किसी third party पर निर्भर नहीं हैं.
Risk क्या है?
Online attacke या scame के लिए ऑनलाइन या web wallet सबसे ज्यादा Risky होते हैं। अगर आप Cryoto exsenge का उपयोग करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप अपनी assests के साथ उन पर विश्वास कर सकते है।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।