NSDL और UTIITSL से E Pan Card कैसे Download करें? – आज के समय में पैन कार्ड की काफी आवश्यकता पड़ती है और यह एक वैलिड आईडी प्रूफ के तौर पर काम करता है। इसके साथ ही साथ बैंक अकाउंट ओपन कराने में, फाइनेंस कराने में, लोन लेने में और इनकम टैक्स जमा करने में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि हमारा पैन कार्ड कहीं खो जाता है जिसके चलते काफी समस्या उत्पन्न होने लगती है। यदि हम दोबारा पैन कार्ड आर्डर करें तो इसके आने में लगभग 7 दिनों का समय भी लग जाता है। लेकिन आप E Pan Card Download करके अपने सभी काम पूरे कर सकते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि NSDL और UTIITSL से E Pan Card कैसे Download करें?
Read More – SIT क्या है ? SIT का फुल फॉर्म क्या है
वर्तमान समय में यदि आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए 2 ऑनलाइन वेबसाइट NSDL और UTIITSL उपलब्ध हैं। यदि आपने NSDL से पैन कार्ड बनवाया है तो यहां पर आपको E Pan Card Download करने के लिए पैन कार्ड रिप्रिंट कराना पड़ेगा और इसके लिए चार्ज भी देना पड़ेगा। लेकिन यदि आपने UTIITSL से पैन कार्ड बनवाया है तो यहां पर आप बिना किसी चार्ज के ही E Pan Card Download कर सकते हैं और उसका किसी भी जगह पर उपयोग कर सकते हैं।
NSDL से E Pan Card कैसे Download करें?
यदि आप NSDL की वेबसाइट के जरिए E Pan Card Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
• सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करें।
• इस पेज पर विजिट करने के बाद आपको सबसे पहले अपना पुराना पैन कार्ड नंबर डालना पड़ेगा।
• इसके बाद अगले ऑप्शन में आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
• तीसरे ऑप्शन में आपको मंथ ऑफ बर्थ (MM) सलेक्ट करना और चौथे ऑप्शन में ईयर आफ बर्थ (YYYY) दर्ज करना होगा।
• मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड भर दे और फिर नीचे लिखें और फिर 1. I understand…. के सामने बने एक बॉक्स पर टिक कर दें।
• इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
• इसके बाद आपको पैन कार्ड रिप्रिंट करने और उसे ऑनलाइन आर्डर करके फिजिकल पैन कार्ड घर मंगाने की सुविधा मिल जाएगी।
• इन दोनों के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ेगा। फिजिकल पैन कार्ड को घर मंगाने के लिए आपको ₹50 का चार्ज देना पड़ेगा। इसी चार्ज में आप पैन कार्ड भी Download कर सकते हैं।
UTIITSL से ई पैन कार्ड कैसे Download करें?
यदि आप UTIITSL के जरिए ही पैन कार्ड Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।
• सबसे पहले UTIITSL के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.utiitsl.com/ पर विजिट करें।
• इसके बाद होम पेज पर आपको सबसे ऊपर ही Pan Card Services लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
• जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे एक dropdown-menu ओपन हो जाएगा और वहां पर Apply Pan लिखा हुआ दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
• नए पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Download E Pan के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
• इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने पैन कार्ड डिटेल्स जैसे पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि MM/YYYY फॉर्मेट में भरना होगा।
• इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद फिर कैप्चा डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
• अब आगे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कंफर्म करने का ऑप्शन आएगा। जहां पर आप ओटीपी मोड सेलेक्ट कर दें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।
• यहां पर आप Both Email and SMS, Only Email और Only SMS में से किसी को भी चुन सकते हैं।
• ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको E Pan Card Download करने का विकल्प मिल जाएगा।