ईपीएफ़ खाता क्या है? और इसमें बैलेंस कैसे चेक करे – दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि ईपीएफ़ खाता क्या है। और इसके अंदर आप बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। दोस्तों इस योजना को भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है। और विभिन्न तरह की आर्थिक संस्थाएं अपने काम को करने वाले लोगों को ईपीएफ की सुविधा देती हैं। जिसमें जमा होने वाले आपके पैसे काफी सुरक्षित रहते हैं। और यह सरकार की तरफ से इस पर ब्याज भी देखने को मिलता है। दोस्तों यह इपीएफ अकाउंट सेविंग के लिए एक काफी अच्छी स्कीम साबित हो सकती है। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं। तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हमने इस से जुड़ी सभी जानकारियां अपने इस आर्टिकल में आपको दी है।
ईपीएफ़ खाता क्या है?
दोस्तों यह एक तरीके की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम होती है। इसका लाभ हर स्तर पर वेतन पाने वाला उठा सकता है। क्योंकि इसे सरकार का सहयोग प्राप्त होता है। और सरकार इन सेविंग पर काफी अच्छी ब्याज भी हमें देती है। और बहुत सारे ऑर्गेनाइजेशन भी हमें इसकी सुविधा प्रदान करआते हैं। दोस्तों एंप्लोई प्रोविडेंट फंड और एलरोई पेंशन स्कीम दो तरीके के रिटायरमेंट सेविंग स्कीम होती है। जो कि हमें प्रोविडेंट फंड के एक्ट 1952 के तहत काम करने को दिखती हैं। और दोस्तों वैसे सभी कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत अपना खाता जरूर करवाना चाहिए। जिन्हें भी 6,500 रुपए से ऊपर तक का वेतन मिलता है।
Read More – जीवन बीमा क्यों आवश्यक है ? इंपॉर्टेंस ऑफ लाइफ इंश्योरेंस
ईपीएफ़ के लाभ-
ईपीएफ़ 1952 सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत हमको कई तरीके के लाभ देती है। ईपीएफ़ के लाभ कुछ इस प्रकार से है-
कर मुक्त कमाई-
दोस्त पीएफ अकाउंट में जमा होने वाला पैसा पूरी तरीके से कर मुक्त होता है। और जमा होने के बाद आपका पैसा मैच्योरिटी के बाद निकालने पर भी किसी तरह का आपको कर नहीं देना पड़ता।
आर्थिक सुरक्षा-
दोस्तों इस में जमा किया गया पैसा आसानी से नहीं निकाला जा सकता। क्योंकि इसमें हमारा पैसा काफी सुरक्षित रहता है। लेकिन हम आपातकाल स्थिति में अपने पैसे को निकाल सकते हैं।
आय की हानि की पूर्ति-
दोस्तों अगर किसी कर्मचारी की नौकरी कुछ समय के लिए छूट जाती है। तो ऐसे समय में वह इस अकाउंट का उपयोग करता है। और दोस्तों वह किसी भी कंपनी में इस्तीफा दे देने के 2 महीने के बाद। कर्मचारी अपने अकाउंट के सभी पैसों को निकाल सकता है।
लम्बी अवधि सेविंग विकल्प-
दोस्तों पीएफ जब तक जमा किया जाता है। जब तक कर्मचारी यहां पर नौकरी करते हैं। इस तरीके से यहां पर लंबे समय के लिए आपका पैसा नियमित रूप से जमा होता रहता है। और आप लंबे समय के बाद इस तरह से अच्छा खासा पैसा जोड़ सकते है।
पेंशन-
दोस्तों इस एक्ट के तहत कर्मचारी एंप्लोई पेंशन फंड के तहत पैसों को जमा कर सकता है। जो की रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को मिल जाता है।
कैसे करें अपने ईपीएफ खाते के बैलेंस की जांच?
दोस्तों ईपीएफ के बैलेंस को वर्तमान समय में हम ऑनलाइन और एसएमएम दोनों ही तरीकों से जान सकते हैं। दोस्तों इसको हम एसएमएम के द्वारा भी चेक कर सकते हैं। आपको सबसे पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता करना होगा। जो कि आपको अपने ऑफिस से मिलेगा। नंबर को पता करने के बाद आपका जहां ईपीएफ कटा है। फिर आपको यह नंबर हर एक ईपीएफ निवेशक को मिलता है। जोकि किसी भी समय में अपने द्वारा किए गए खर्चों की जानकारी देता है। और यह एक यूनिट नंबर होता है। जो कि सभी का अलग-अलग होता है।
दोस्तों कोई भी कर्मचारी अपने सभी अकाउंट ओं को UAN NO के साथ लिंक कर ले। इससे आपको फायदा यह होगा कि आप जब कभी भी आप जॉब को चेंज करेंगे या विभाग द्वारा आपका ट्रांसफर होता है। तो उसमें आपका ईपीएफ निवेश ट्रांसफर करने में काफी ज्यादा आसानी होती है।
एसएमएस के माध्यम से जाने अपने पीएफ खाते का बैलेंस-
• दोस्तों आप केवल एक एसएमएस से भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
• सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाकर अपना फोन नंबर को वहां पर रजिस्टर कर दें।
• फिर यह आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएम भेजता है।
• दोस्तों इस नंबर पर EPFOHO UAN ENG लिख कर आपको अपने मोबाइल से संदेश भेजना है। जैसे ही वह सेवा एक्टिवेट होगी वह आपके मोबाइल पर आपके खाते के बैलेंस से संबंधी मैसेज आपको प्राप्त होने लगेंगे।
दोस्तों मैं आशा करता हूं, आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो। तो आप ही से आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में हमसे पूछे। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।