Freecharge क्या है, इसे कैसे Use करें ? – आज के इस डिजिटल युग में बहुत सारे लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन बिल पेमेंट इत्यादि काम करते हैं। इसके लिए वे अलग-अलग एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं। आज हम आपको Freecharge एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आप ये सभी काम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Freecharge क्या है, इसे कैसे Use करें? लैपटॉप स्क्रीन को रोटेट कैसे करें
Freecharge क्या है ?
Freecharge एक ऐसा मोबाइल वैलेट है, जिसमें आप Mobile Recharge, Utility Bill Payment, Credit Card Bill Payment, Ticket Booking जैसे काम कर सकते हैं। इसमें आपको सभी रिचार्ज एवं बिल पेमेंट पर कैशबैक भी मिलते हैं।
Freecharge Wallet में Money कैसे Add करें ?
- सबसे पहले Frecharge App खोलें।
- अब आप Add money पर क्लिक करें
- इसके बाद Amount Enter करें और Add Money To Feeecharge पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Debit Card या Credit Card की Details डालनी है, ताकि उससे पैसे Debit होकर आपके Wallet में Add हो सके।
- Debit Card या क्रेडिट कार्ड का नंबर दर्ज करें, इसके बाद Expiry Date, CVV इत्यादि दर्ज करें और Proceed To Pay पर क्लिक कर दें।
- अब आपके फोन पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर दें और Submit कर दें। अब आपके Freecharge Wallet में Money Add हो चुका होगा।
Freecharge में Bank Account कैसे Link करें ?
- Freecharge में Bank Account Link करने के लिए सबसे पहले App को open करें और BHIM UPI पर क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक से रजिस्टर्ड Mobile Number वाले Sim को सलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Link Your Bank Account पर क्लिक करें।
- अगले ऑप्शन में अपना बैंक अकाउंट सलेक्ट करें।
- इसके बाद Automatic Search होकर आपका Bank Details आ जाएगा। अब आप उसे Freecharge में Link कर लें।
Freecharge से Merchant Payment कैसे करें ?
- Freecharge से Merchant Payment करने एक लिए सबसे पहले App को ओपन करें।
- इसके बाद Pay Merchant वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद Show QR Code पर क्लिक करें।
- अब आप जिसको भी Payment करना चाहते हैं उसका QR Code Scan करें।
- इतना ही नहीं आप Merchant का Mobile Number भी दर्ज कर सकते हैं।
- इतना करने के बाद फिर Amount दर्ज करें और Pay बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप किसी भी Merchant को Payment कर सकते हैं।
Freecahrge से Money कैसे Acecpt करें ?
- Freecharge से Money Accept करने के लिए सबसे पहले आप Freecharge App को ओपन करें।
- इसके बाद Pay Merchant वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Show QR Code वाले ऑप्शन पर जाएँ।यहाँ पर आपका QR Code दिखाई देगा, जिसे Scan कराकर आप किसी से भी Money Accept कर सकते हैं।
Freecharge से Mobile Recharge कैसे करें ?
- सबसे पहले Freecharge ऐप को खोलें।
- इसके बाद Mobile पर क्लिक करें।
- अब अपना Mobile Number दर्ज करें।
- उसके नीचे अपना Network Operator सलेक्ट करें।
- नीचे Plan Amount दर्ज करें। यहाँ पर आपके View Plan पर क्लिक करके अपने नेटवर्क के सारे प्लान भी देख सकते हैं।
- इसके बाद यदि आपके पास कोई Promo Code है तो Have A Promo Code पर क्लिक करें और Promo Code डाल दें। अगर आप Promo कोड नहीं डालते हैं तो आपको Cashback नहीं मिलेगा।
- इसके बाद OK Button पर क्लिक कर दें। अब आपको यहाँ पर Payment का ऑप्शन मिलेगा। इसमें Debit Card या Credit Card Number, CVV, Expiry Date दर्ज करके Submit पर क्लिक कर दें।
- अब आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर Bank से एक OTP आएगा, उसे निर्धारित जगह पर दर्ज कर दें इसके बाद आपका रिचार्ज Successfull हो जाएगा।
- ध्यान दें कि Payment Processing के समय Back या Refresh बटन कभी न दबाएँ अन्यथा आपका पेमेंट Fail हो सकता है और पैसे भी Debit हो जाएंगे।
इसी तरह से आप Electricity Bill वाले Section में जाकर Electricity Bill Payment भी कर सकते हैं।