WhatsApp Chat में Font Size कैसे चेंज करे ? – दोस्त जैसे कि आप जानते हैं कि आज के टाइम में व्हाट्सएप बहुत ही पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है। व्हाट्सएप को केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में सबसे अधिक यूज किए जाने वाला एप्लीकेशन है। आपको 10 में से 8 ऐसे स्मार्टफोन होते हैं जिनमें आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन देखने को मिल ही जाता है। व्हाट्सएप के पापुलैरिटी अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक व्हाट्सएप एप्लीकेशन को यूज करते हैं।
Read Also : Android Root क्या है ? जानिए पूरी जानकारी यहां पर
व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर के लिए अच्छे अच्छे फीचर्स लांच करता रहता है। व्हाट्सएप के ऐसे बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को मालूम नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए व्हाट्सएप के एक ऐसे बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। व्हाट्सएप के इस फीचर्स की मदद से आप अपने व्हाट्सएप चैटिंग को और बेहतरीन बना सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि WhatsApp Chat में Font Size कैसे चेंज करे ?
WhatsApp Chat में Font Size कैसे चेंज करे ?
आइए अब हम आपको इस अटकल के माध्यम से बताते हैं कि आप अपने व्हाट्सएप चैट में फोंट साइज को कैसे चेंज करें। आप अपने व्हाट्सएप चैट के फोंट को चेंज करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले आपको अपना whatsapp ओपन करना है।
- आपको स्क्रीन के राइट कार्नर में तीन डाट पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर setting का ऑप्शन दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- अब चैट वाले ऑप्शन पर जाएं
- फिर font size पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे
- जो है Small , Midium, Large
- अब आप अपना मनचाहा आप्शन सिलेक्ट करे । फिर अपनी चैट पर जाकर देख सकते है की आपके लेटर का साइज चेंज हो गया है।
WhatsApp Chat में Font को bold कैसे करें
आप whatsapp में किसी को text massage bold कर के भी भेज सकते है उसके लिए आपको
Word या sentence के पहले star (*) और बाद में star (*) लगाना होगा।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि आप अपने WhatsApp Chat में Font Size कैसे चेंज करे ?। आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें।