IFSC कोड क्या है ? अपना IFSC कोड कैसे पता करें? – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी? उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ होंगे। मैं एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करता हूं हमारे इस बिल्कुल नए आर्टिकल पर। दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको आईएफएससी कोड के बारे में बताएंगे। साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि आईएफएससी कोड क्या है और आईएफएससी कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। तो दोस्तों अगर आप भी आईएफएससी कोड के बारे में जानना चाहते हैं और अपनी बैंक का आईएफएससी कोड पता करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़िए।
दोस्तों आज के समय में हर कोई बैंक से पैसों का लेन-देन करता है। बैंक से पैसों का लेनदेन करने में आईएफएससी कोड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमें पूरा यकीन है कि आपने भी आईएफएससी कोड के बारे में सुना होगा। जब भी आप बैंक में पैसा जमा करते हैं या बैंक से पैसा निकालते हैं या फिर कोई चेक ड्रॉप करते हैं तो वहां पर आपसे आप का आईएफएससी कोड पूछा जाता है। जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी होती है वह आसानी से इसका उत्तर दे देते हैं लेकिन जिन्हें आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी नहीं होती उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
IFSC कोड क्या है ?
आज भी हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो बैंक से लेनदेन करते हैं किंतु उन्हें आईएफएससी कोड के बारे में नहीं पता होता। जिस वजह से वह भविष्य में गहरे संकट में फंस जाते हैं आज आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए और आपको सटीक जानकारी देने के लिए इस आर्टिकल में हमने आपको आईएफएससी कोड के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का फैसला लिया है। नीचे आपको बताया गया है कि आईएफएससी कोड क्या है और अपना आईएफएससी कोड कैसे पता करें? यह सभी जानकारियां पाने के लिए नीचे के आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
दोस्तों अगर आप नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आईएफएससी कोड का फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड होता है। यह एक यूनिक कोड होता है। इस यूनिक कोड में 11 डिजिट होते हैं। इन 11 डिजिट में कुछ अल्फाबेट होते हैं तथा कुछ न्यूमेरिक होते हैं। जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में बहुत सारी बैंक है और हर बैंक के पास हजारों शाखाएं हैं।
ऐसे में हर एक शाखा की पहचान करने के लिए उसको एक आईएफएससी कोड दिया जाता है। यह आईएफएससी कोड हर एक शाखा के लिए अलग-अलग अलोट होता है। जिस आईएफएससी कोड की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपका ट्रांजैक्शन किस बैंक में हो रहा है या फिर आपका खाता किस बैंक में है। यदि आप आरटीजीएस एनईएफटी जैसे ट्रांजैक्शन करते हैं तो वहां पर बिना आईएफएससी कोड के आपकी ट्रांजैक्शन नहीं होती।
अपना IFSC कोड कैसे पता करें ?
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपना आईएफएससी कोड भूल जाते हैं और हमें वह याद नहीं रहता। जिस वजह से हम अपनी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते। लेकिन अब अगर आप चाहे तो ऑनलाइन अपना आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। नीचे आपको आईएफएससी कोड पता करने के संपूर्ण स्टेप बताए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपना आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। जिस भी बैंक में आपका अकाउंट हो उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
अब आपको फर्स्ट लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा। इस सर्च बॉक्स में आपको अपने राज्य का नाम इंटर करना है।
अब आपके सामने स्क्रीन पर आपके राज्य के सारे जिले की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इनमें से आपको अपना जिला सिलेक्ट करना है।
अब आपको अपने जिले की संपूर्ण बैंक दिखाई देंगे। इनमें से आप अपनी ब्रांच का नाम सेलेक्ट करें।
जैसे ही आप की ब्रांच का नाम सेलेक्ट करेंगे आपके सामने तुरंत स्क्रीन पर 11 डिजिट का एक आईएफएससी कोड दिखाई देगा। आप इसे कहीं पर नोट कर लें। यही आपकी बैंक का आईएफएससी कोड है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही। आज की यह जानकारी यहीं पर समाप्त होती है। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आईएफएससी कोड क्या है तथा आईएफएससी कोड कैसे पता करें? हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। हम आपके लिए अनेक प्रकार की जानकारियां लेकर आते रहते हैं। अगर आप इसी प्रकार की अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल प्रतिदिन पढ़िए। अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद शुभ दिन।