KaiOS क्या होता हैं? इसका ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या काम होता है ? – दोस्तों क्या आप जानते हैं कि KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है। अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट का यूज करते हैं तो आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अवश्य जानते होंगे। ऑनलाइन बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है। इन्हीं में से एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका नाम के KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम है।
अगर आपको KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी नहीं है। तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से के KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसान शब्दों में समझ जाएंगे कि कि KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है।
KaiOS क्या होता है? सारी जानकारी हिंदी में
जब भी कोई कंपनी फोन या कंप्यूटर को बनाती है या उसका निर्माण करती है तो उसमें ओ यस (OS) ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्वप्रथम सेट या इंस्टॉल किया किया जाता है।
इस सॉफ्टवेयर से ही सारे मोबाइल या कंप्यूटर को कंट्रोल किया जाता है। मोबाइल में सारा कार्य , इसके द्वारा ही प्रोसेस होता हैं। ओ एस (OS) के बिना मोबाइल कंप्यूटर किसी काम का नहीं रहता है।
Read More – किसी भी पीडीएफ फाइल का लिंक कैसे तैयार करें?
वर्तमान में कंप्यूटर के लिए विंडोज (os) को एवं मोबाइल के लिए एंड्राइड ओएस (android os) का उपयोग होता हैं। इनके अलावा भी और ओपरेटिंग सिस्टम होते हैं जैसे लिनक्स (Linux), आईओएस, यूनिक्स एवम और भी बहुत सारे हैं।
लेकिन वर्तमान में विंडोज ओ एस एवं एंड्राइड ओवेसी सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है। KaiOS उस समय ज्यादा चर्चा में आया जब मुकेश अंबानी ने अपना जियो फोन लांच किया, क्योंकि इस मोबाइल में kaiOS सिस्टम का उपयोग होता है। यह स्मार्टफोन की तरह काम करता है ।
KaiOS के फिचर्स क्या हैं?
KaiOS इसका उपयोग कीपैड मोबाइल में किया जाता है जो कि स्मार्टफोन की तरह कार्य करता है, इससे पहले firbox os का उपयोग किया जाता था। लेकिन यह ज्यादा उपयोग में नहीं आया और इसको बंद करके इसी का लेटेस्ट वर्जन kaios को लॉन्च किया। इसकी शुरुआत 2017 में हुई। भारतीय कंपनी ने भी रिलायंस जियो ने इस पर 7 मिलीयन यूएसडी इन्वेस्टमेंट किए
इस सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने का मुख्य कारण यह था की कीपैड यूजर्स भी स्मार्टफोन की तरह इसका यूज कर सकें। और इस स्मार्टफोन की तरह ही इसका लाभ मिल सके।
अगर आप कम पढ़े लिखे भी हैं तब भी आप इस मोबाइल का उपयोग आसानी से कर सकते हैं और आप अपने बच्चों को भी दे सकते हैं क्योंकि स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स होते हैं जो गलत जानकारी भी देते हैं जबकि यह ऐसा नहीं करता हैं। इसलिए छोटे बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ रहता हैं।
आपको इतनी तो जानकारी मिल गई है कि उसका उपयोग की कीपैड मोबाइल में किया जाता है। जो कि स्मार्टफोन की तरह ही कार्य करता है इनमें स्मार्टफोन की तरह ही बहुत से फीचर्स हैं। तो चलिए हम फीचर्स के बारे में जानते है।
1. वॉट्सएप
स्मार्टफोन की तरह ही कीपैड मोबाइल फोन में kaiOS operating system वॉट्सएप भी उपलब्ध करता हैं यह ज्यादातर अभी जिओ मोबाइल में ही यूज किया जाता है।
2. फेसबुक
KaiOS operating system फेसबुक को भी यूज करने का मौका देता है, इसमें आप आसानी से स्मार्ट फोन की तरह फेसबुक चला पायेंगे।
3. यूट्यूब
यह सिस्टम आपको यूट्यूब भी प्रदान करता है जिसके द्वारा आप किसी भी तरह की वीडियो देख सकते हैं और भी फुल क्वालिटी में। जिओ मोबाइल का महत्व पूर्ण फीचर्स होता है।
4. एप स्टोर
जिस तरह से स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर उपलब्ध होता है उसी तरह KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें एप स्टोर उपलब्ध कराता है , जिसका उपयोग करके आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और उसे ओपन कर सकते हैं। जिओ मोबाइल मैं जिओस्टोर नाम से उपयोग होता है।
5. एलटीई/वोल्ट
उनके अलावा भी kaiOS सिस्टम LTE/VOLTE भी देता है ,जिससे सिम को उपयोग करने की अनुमति देता है जो 4जी की स्पीड से इंटरनेट उपल्ब्ध कराता है।
इनके अलावा HTML5,lightwhite OS, ब्लूटूथ, वाईफाई, कैमरा,google search assistent आदि का भी उपयोग करने की अनुमति kaiOS ओपरेटिंग सिस्टम देता हैं। यह ऑपेटिंग सिस्टम डवलपर्स की लिऐ भी फायदे मंद हैं।
तो आपने kaiOS ओपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान लिया हैं और आप भली-भांति अच्छी तरह से समझ चुके होंगे।
भारत में यह 2018 के बाद से ज्यादा उपयोग में आया है ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे ज्यादा जिओ मोबाइल मैं यूज करता हैं। बिहार ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा उपयोगी हुआ है।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने आपको KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सारी जानकारी बताएं हैं उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगी। तथा इसके उपयोग में आने वाले सारे फीचर्स की जानकारी आपको मिल गई होगी।
अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों मित्रों के साथ इस को शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दे।