Slideshare Apps क्या है? What Is Slideshare Apps In Hindi – आज के इस digital समय मे आप बड़ी आसानी से कोई भी काम कर सकते हो जैसा कि आप लोगों को अगर कोई किताब पढ़नी है तो आप ऑनलाइन पढ़ सकते और ऐसे ही अगर आपको कुछ बना बनाया Project चाहिए तो आप ऑनलाइन ले सकते हो। उसमें थोड़ा Edit करने के बाद आप किसी को डिलीवर कर सकते हो। ऐसे ही एक Apps के बारे में हम आपको आज बताएंगे। जो आपको इसी से सम्बन्धित Apps है। Slideshare Apps क्या है? इस Apps के क्या-क्या फीचर्स हैं? इसे कैसे डाउनलोड करते हैं? चलिए शुरू करते हैं-
Slideshare Apps क्या है? What Is Slideshare Apps In Hindi
Slideshare एक ऐसा Apps है जहां पर आप लोग PPT के बने बनाए Project को ले सकते हो। या फिर आपको कुछ Idea लेना है तो उस Project के Related तो आप यहाँ से ले सकते हो। आपको Slideshare में बहुत सारे प्रोजेक्ट मिल जाएंगे जो कि पहले से ही तैयार हुए होते हैं। जैसे Study के जुड़े बहुत सारे प्रोजेक्ट आपको Already इसमें बने बनाए मिल जाएंगे। आप उनमें से कोई भी यूज कर सकते हो। अपने हिसाब या फिर डाउनलोड करके इस्तेमाल भी कर सकते हो। किसी को Share करना बो भी कर सकते हो। यह Apps presentation तैयार करने के लिए बेस्ट Apps है।
Read More – Cloud : Photo & Video Backup Free Storage App क्या हैं?
Slideshare Apps के क्या – क्या फीचर है?
- Slideshare में आपको बहुत तरह के Project मिल जायँगे।
- Slideshare के अंदर आप Slide को Like भी किया जा सकता है। आप उसे बाद में देख सकते हो।
- Slideshare में आप Silde को Search करके भी खोज सकते हो।
- Slideshare में अंदर Slide को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
- Slideshare में आप Slide को Share भी कर सकते हो।
- Slideshare में आपको लगभग 15M से ज्यादा Slideshare मिल जायँगे।
- Slideshare में Slide को हम Potrate में भी इस्तेमाल कर सकते है।
- Slideshare की Website भी है।
Slideshare Apps को कैसे डाउनलोड करें? How To download Slideshare Apps?
इस Apps को आप Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे Play store पर लगभग अब तक 10M+ लोगों ने डाउनलोड किया है इस Apps की रेटिंग 4.2 है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- Slideshare Apps को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store ओपन करें।
- फिर सर्च बॉक्स में क्लिक करके कीबोर्ड में Slideshare Apps लिख कर Type करके सर्च करें।
- फिर ये Apps आपके सामने आ जाएगा, फिर Install के बटन पर क्लिक करके इसे install कर ले।
- कुछ ही देर में यह अब आपके फोन में Successfully Install हो जाएगा।
- अब आप इस Apps को ओपन कर सकते हैं ऑनलाइन बहुत बहेतर Slide या Project को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है। वो भी बहुत अच्छे तरीके से और इस Apps के फीचर्स को यूज कर सकते हैं।
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज हमने आपको Slideshare Apps के बारे में बताया। जिस की मदद से आप लोग ऑनलाइन कोई भी Project को डाउनलोड कर सकते हो और उसे इस्तेमाल कर सकते हो और उसे Edit भी किया जा सकता है इसके सारे Project से आप Idea ले सकते हो। आशा करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।