टॉप फाइव बेस्ट गेम इन 2021 ( Top 5 Best Games in 2021 ) – आज के समय में बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं। कोरोनावायरस के चलते कई लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसे में उनके लिए टाइमपास का सबसे अच्छा जरिया गेम ही है। भारत में गेमिंग के बढ़ते हुए मांग को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां अच्छे अच्छे स्मार्टफोन भी लांच कर रही हैं जिससे लोगों को गेम खेलने का बेहतर अनुभव मिल सके।
FAU-G मेड इन इंडिया गेम हुआ लॉन्च : गूगल प्ले स्टोर से ऐसे करें डाउनलोड
भारत में बहुत सारे लोग गेम खेलने के लिए मंहगे-मंहगे स्मार्टफोन भी खरीद रहे हैं इससे यह पता चलता है कि इस देश में गेम का क्रेज कितना अधिक है। गेम बनाने वाली कंपनियां इसका बढ़-चढ़कर फायदा उठा रही हैं और अपने द्वारा लांच किए गए गेम में नए नए फीचर्स जोड़ रही हैं।
टॉप फाइव बेस्ट गेम इन 2021 ( Top 5 Best Games in 2021 )
आज के समय में ऐसे बहुत सारे गेम लांच हो चुके हैं जिनको खेल कर आप अपना टाइम पास कर सकते हैं। भारत में बहुत सारे लोग एक्शन शूटिंग, कार रेसिंग, पूल इत्यादि प्रकार के गेम खेलना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 5 सबसे अच्छे गेम की जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में एक्शन शूटिंग कार रेसिंग और पूल गेम मौजूद है। नीचे बताए गए सभी गेम्स को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
Call Of Duty: Mobile
इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं। यदि आपको इस गेम में कुछ एक्स्ट्रा फीचर चाहिए तो इसके लिए 0.99 डॉलर से लेकर 99.99 डॉलर तक का चार्ज लिया जाता है। यह एक शूटिंग एक्शन गेम है, यदि आप पब्जी खेलने के शौकीन रहे हैं तो यह गेम आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।
इस गेम के विजुअल बहुत ही अच्छे हैं। इस गेम का दूसरा सीजन लॉन्च हो चुका है जिसमें आपको नए-नए मैप और नए-नए चैलेंज मिलेंगे। यह एक मल्टीप्लेयर गेम भी है यानी आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसे खेल सकते हैं जैसा कि पबजी मोबाइल में होता था।
ScarFall : The Royale Combat
यदि आप फ्री फायर गेम खेलने के शौकीन है तो ScarFall: The Royale Combat गेम भी आपको बहुत ही पसंद आएगा। फ्री फायर की तरह ही यहां पर आपको कैरेक्टर चेंजिंग का ऑप्शन मिल जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गेम में आपको तीन बार लाइफ मिलती है यानी मरने के बाद आप तीन बार जिंदा हो सकते हैं।
आप इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम का साइज 353 एमबी है। डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद यह आपके फोन का अधिक स्टोरेज ले सकता है। इस गेम के ग्राफिक्स भी काफी शानदार है जो आपको फ्री फायर जैसा मजा दे सकते हैं। हालांकि पबजी की तुलना में यह थोड़ा कमजोर जरूर है।
Asphalt 9: Legends
यदि आप कार रेसिंग गेम खेलना पसंद करते हैं तो 2021 में सबसे अच्छा कार रेसिंग गेम Ashphalt 9: लीजेंड्स है। आप इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके ग्राफिक्स और साउंडट्रेक आपके रेसिंग गेम खेलने के अनुभव को काफी बेहतर बना देंगे।
इस गेम में बहुत सारे कस्टमाइजेशन आप्शन उपलब्ध हैं जैसे आप अपने कार के रिम और कार के व्हील्स के रंग को बदल सकते हैं। यह एक मल्टीप्लेयर गेम है और आप इसमें 8 लोगों के साथ ड्रेसिंग कर सकते हैं। इस गेम में विश्व के अलग-अलग स्थानों में रेसिंग करने की सुविधा मिलती है।
8 Ball Pool
यह काफी चर्चित गेम है। इस गेम में आप अपने फेसबुक आईडी से लॉगिन करके किसी भी फेसबुक फ्रेंड को चैलेंज कर सकते हैं और उसके साथ एक ही टेबल पर मैच खेल सकते हैं। इसके अलावा इसमें टूर्नामेंट भी होता है जिसको जीतकर आप बहुत सारे कॉइन बटोर सकते हैं।
इस गेम की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह किसी भी नॉर्मल स्मार्टफोन में भी अच्छी तरीके से चलता है। यदि आपने अपने जीवन में कभी भी 8 बॉल पूल नहीं खेला है तो यह गेम आपके उस अनुभव को भी हकीकत जैसा बना देगा।
Into The Dead 2
यह एक एक्शन शूटिंग गेम है। इस गेम में आपको अपने परिवार को Zombies से बचाना होता है। इसके लिए आपको एक नक्शा मिलता है जिस नक्शे पर चलते हुए आप आगे बढ़ते हैं और रास्ते में मिलने वाले Zombies को मारते हुए आगे बढ़ते हैं। इस गेम को 7 चैप्टर्स में बांटा गया है। इन 7 चैप्टर्स में 60 स्टेज होते हैं जिन्हें आप को पार करना होता है।
इस गेम में आपको बहुत सारे ताकतवर हथियार भी मिलते हैं और बहुत सारे मिशन दिए जाते हैं जिसे आपको पार करना होता है। दिए गए मिशन को पार करके आप अपने परिवार को Zombies से बचा सकते हैं और गेम में जीत हासिल कर सकते हैं।