UPS क्या है? UPS कंप्यूटर के लिए क्यों जरूरी है? UPS कैसे काम करता है? – हेलो दोस्तों आपका हमारी पोस्ट में स्वागत है आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से UPS के बारे में बताऊंगा। आपको तो यह पता ही होगा कम्प्यूटर के 5 पार्ट होते है। UPS जिसमे से एक है । UPS हमारे कंप्यूटर के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास यूपीएस नहीं है तो आपकी विंडो करप्ट हो सकती है।
UPS क्या होता है?
UPS का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply होता है आप इससे ही UPS ka काम जान गए होंगे। यूपीएस का पूरा काम कम्प्यूटर को सप्लाई देना होता है। जब आपके घर में लाइट चली जाती है तो UPS आपके कम्प्यूटर को सप्लाई देता है। अगर आप कंप्यूटर चला रहे हैं और आपके घर के लाइट चली गई है तो यह आपके कंप्यूटर को 30 से 40 मिनट चला सकता है।
Read More – Android Root क्या है ? जानिए पूरी जानकारी यहां पर
अगर आपके घर में बिजली का पावर तेज आ रहा है तो यूपीएस उसके वोल्टेज को कम करता है और आपके कंप्यूटर तक उतना ही पावर पहुंचाता है जितना उसको जरूरत होती है।
UPS के प्रमुख कार्य क्या होता है ?
- यूपीएस का प्रमुख काम बिजली के चले जाने पर कंप्यूटर में डाटा को सुरक्षित रखना होता है।
- यह आपके कम्प्यूटर के लिए एक बैटरी बैकअप के रूप में काम करता है।
- यह आपके कम्प्यूटर में एक सीमित मात्रा में वोल्टेज प्रदान करता है।
- यूपीएस लगाने पर कभी शॉर्ट सर्किट की समस्या नही रहती है।
UPS के कितने प्रकार होते है?
यूपीएस मुख्यता तीन प्रकार के होते है।
- Single conversion system
- Double conversion system
- Multi conversion system
Single Conversion System क्या होता है?
Single conversion system में वो यूपीएस आते है जो डेस्कटॉप और कंप्यूटर में यूज किए जाते है। जब आप कंप्यूटर को इस्तेमाल करते है तो यूपीएस आपके कंप्यूटर में पावर सप्लाई को भेजता है। जब वोल्टेज अधिक होता होता है तो वह पावर यूपीएस अपनी बैटरी में स्टोर करने लगता है।
Double Conversation System क्या होता है ?
हम घर में जो इन्वर्टर यूज करते है वह Double conversation system के अंतर्गत आते है इसमें पावर सप्लाई को दो बार कन्वर्ट किया जाता है।
जब करंट इन्वर्टर में आता है तो वह पहले इनपुट रेक्टिफायर में कन्वर्ट होता है। इसके बाद यह करंट AC से DC में होकर बैटरी में स्टोर होता है।
जब लाइट चली जाती है तो फिर यह इन्वर्टर स्टोर हुए करंट को AC में कन्वर्ट करता है जिससे आपके घर लगे इलेक्ट्रिक पार्ट में सप्लाई भेजता है।
Multi Conversion System क्या होता है ?
यह कन्वर्शन सिस्टम में सिंगल और डबल दोनों प्रकार के कनवर्टर सिस्टम आते हैं। यह कार्य बिल्कुल उन्हीं की तरह करता है
लेकिन इसमें जो इनपुट रेक्टिफायर है उसे और भी ज्यादा इंप्रूव कर दिया गया।
इसका उपयोग वहां किया जाता है जहां पर बिजली की खपत अधिक होती है।
UPS के कितने भाग होते है ?
UPS को प्रायः 5 भागो में बाटा जाता है?
1:- Rectifier
इसका प्रमुख गांव वोल्टेज को AC से DC में कन्वर्ट करना होता है। फिर इसके बाद यह DC करंट को बैटरी में स्टोर करता है।
2:- Inverter
यह DC करंट को AC करंट में कन्वर्ट करता है जो बैट्री में स्टोर होती है।
3:- Bypass
Bypass का मेन काम ओवरलोड होने पर करंट को main Supply से connect करना होता है।
4:- Switch
इसका प्रमुख कार्य इनपुट और आउटपुट के बीच में करंट को बंद या फिर चालू करना होता है।
5:- Battery
इसमें हम करंट को स्टोर करते ताकि main supply ना आने पर इसका यूज कर सके।
UPS काम कैसे करता है?
यह सबसे पहले AC करंट को यूपीएस में भेजता है। इसके बाद रेक्टिफायर Ac करंट को DC में कन्वर्ट करता है। इसके बाद DC करंट बैटरी में स्टोर होता है। जब आपके घर की लाइट चली जाती है तो आप स्विच की सहायता से बैटरी में एकत्रित ऊर्जा को main सप्लाई के लिए रन कराते है। अब यूपीएस DC पावर को इन्वर्टर तक भेजता है, फिर इन्वर्टर उस पावर को AC में convert करता है और main supply को इलेक्ट्रिक पार्ट में भेजता है। इसी तरह आपका यूपीएस काम करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि यूपीएस क्या होता है। और यूपीएस हमारे कंप्यूटर के लिए क्यों जरूरी है? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें।