4K वीडियो क्वालिटी क्या है ? (What is 4K Video Quality?) – वीडियो रिजोल्यूशन की श्रेणी में 4K क्वालिटी सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है। इसके बाद 8K वीडियो क्वालिटी आने वाली है। 4K वीडियो क्वालिटी को Ultra HD भी कहा जाता है। दुनिया भर में 4K वीडियो क्वालिटी के टेक्नोलॉजी का विकास जोरों पर है।
पहले जब छोटे स्क्रीन वाले मोबाइल लांच हुए थे तो उसने SD वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करती थी लेकिन आजकल मार्केट में ऐसे मोबाइल लांच हो चुके हैं जिसमें 4K वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करती है। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे मोबाइल फोन हैं जिसके कैमरे से 4K वीडियो क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 4K वीडियो क्वालिटी आपको वीडियो देखने का अच्छा अनुभव प्रदान करती है।
4K वीडियो क्वालिटी क्या है ? (What is 4K Video Quality?)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि 4K वीडियो को अल्ट्रा एचडी वीडियो कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2160p वीडियो को 4K वीडियो या अल्ट्रा एचडी वीडियो क्वालिटी कहा जाता है। कुछ वीडियो क्वालिटी की बात करें तो आप अक्सर 360p, 480p, 720p, 1080p के बारे में जानते होंगे। क्योंकि इंटरनेट पर या यूट्यूब पर इन्हीं क्वालिटी के वीडियोज मिलते हैं। 1080p को 2K वीडियो क्वालिटी या Full HD भी कहा जाता है, इसे Blu-ray भी कहा जाता है। यदि आप इंटरनेट पर कोई मूवी या वीडियो डाउनलोड करते होंगे तो आपको Blue-ray वीडियो क्वालिटी के बारे में जरूर पता होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ultra HD वीडियो क्वालिटी में आपको 120fps (एक सेकंड में 120 पिक्चर्स) तक देखने को मिल जाती है। Ultra HD वीडियो क्वालिटी 24fps से लेकर 120fps तक सपोर्ट करती है। अभी आपको अपने स्मार्टफोन में फुल एचडी रिजोल्यूशन यानी 1920×1080 पिक्सेल मिलता है। लेकिन यदि आप किसी फुल एचडी टीवी में वीडियो देखते हैं तो आपको 4K रेजोल्यूशन यानी 3840×2160 पिक्सल की क्वालिटी मिलती है। इस तरह की वीडियो क्वालिटी में आपको वीडियो देखने का अलग ही अनुभव मिलता है।
4K वीडियो क्वालिटी में क्या-क्या उपलब्ध हैं?
फिलहाल अभी इंटरनेट पर ऐसे बहुत ही कम वीडियो हैं जो 4K क्वालिटी में उपलब्ध हैं लेकिन इसको बढ़ावा मिल रहा है और आने वाले समय में बहुत सारे वीडियोस 4K क्वालिटी में उपलब्ध हो जाएंगे। आने वाले समय में सेट टॉप बॉक्स या केबल टीवी के माध्यम से आप अपने टीवी पर 4K क्वालिटी में ब्रॉडकास्टिंग देख सकते हैं। हालांकि फिलहाल ऐसे कई सारे मोबाइल फोन लांच हो चुके हैं जिसमें 4K क्वालिटी की वीडियो शूट कर सकते हैं और वह 4K क्वालिटी की वीडियो सपोर्ट भी करते हैं। हालांकि अभी भारत में कोई भी डीटीएच कंपनी 4K क्वालिटी की वीडियो टीवी पर उपलब्ध नहीं करा पाई है।
4K वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करने वाले कुछ स्मार्टफोन
भारत में अब ऐसे कई सारे स्मार्टफोन लांच हो चुके हैं जो 4K वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्टफोन लगभग ₹15000 रुपए से शुरू होते हैं। 14890 रुपए की कीमत वाले रियलमी X7 स्मार्टफोन में आप 4K क्वालिटी की वीडियो शूट कर सकते हैं और वीडियोज देख सकते हैं। इसके अलावा Oppo F19 Pro+ 5G, Xiaomi Redmi Note 10 Pro, Realme Narzo 30 Pro, Oppo F19 Pro, Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, Xiaomi Poco X3 इत्यादि कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनसे 4K क्वालिटी की वीडियो शूट किया जा सकता है और 4K क्वालिटी की वीडियो देखी जा सकती है। अब जितने भी स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं उसमें 4K क्वालिटी की वीडियो सपोर्ट दिया जा रहा है।
4K वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करने वाले LED TV
भारत में ऐसे कई LED TV टीवी लॉन्च हो चुके हैं जो 4K क्वालिटी की वीडियो सपोर्ट करते हैं। ऐसे एलईडी टीवी को Ultra HD Smart LED TV कहा जाता है। भारत में 4K वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करने वाले टीवी की कीमत लगभग 25 हजार रूपए से शुरू होती है। इसमें आपको TCL, AmzonBasics Fire TV Editon, Kodak LED TV, Sony Bravia, Samsung, Toshiba जैसी कंपनियों के टीवी मिल जाएंगे।