जीवन बीमा क्यों आवश्यक है ? इंपॉर्टेंस ऑफ लाइफ इंश्योरेंस – आज इस आर्टिकल में हम आपको एक विशेष टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं जीवन बीमा क्यों आवश्यक है? लाइफ इंश्योरेंस की क्या इंपोर्टेंस है? तो दोस्तों अगर आप भी जीवन बीमा की इंपोर्टेंट जानना चाहते हैं यह आर्टिकल आखरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में हम आपको जीवन बीमा के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं बताएंगे। इसे पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा जीवन बीमा हमारे लिए क्यों आवश्यक है।
Read Also :लोन कितने प्रकार के होते हैं?
आप सभी ने अपने जीवन काल में जीवन बीमा का नाम जरूर सुना। प्रतिदिन हमारे फोन पर बीमा कंपनियों की तरफ से कॉल आते हैं और वह हमें बीमा खरीदने का आग्रह करते हैं। कई बार आपके घर में भी कोई ना कोई बीमा एजेंट आया होगा और उसने आपसे जीवन बीमा लेने के लिए कहा होगा। उस समय हम जीवन बीमा लेने से मना कर देते हैं क्योंकि हमें जीवन बीमा की इंपोर्टेंस के बारे में नहीं पता होता। लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं जीवन बीमा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। जीवन बीमा कई विषम परिस्थितियों में हमारे काम आता है।
जीवन बीमा क्यों आवश्यक है ? इंपॉर्टेंस ऑफ लाइफ इंश्योरेंस
जो लोग जीवन बीमा नहीं लेते हैं उन्हें भविष्य में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि आप एक साधारण व्यक्ति हैं तो आपके लिए जीवन बीमा इंपोर्टेंट नहीं है। लेकिन यदि आप एक बिजनेसमैन सेलिब्रिटी पॉलिटिशियन हैं तो आपके पास जीवन बीमा जरूर होना चाहिए। यदि आपके पास जीवन बीमा है तो आप भविष्य में आने वाली अनेक समस्याओं से खुद को बचा सकते हैं।
लोगों को जीवन बीमा के बारे में जागरूक करने के लिए हम आज का अपना यह आर्टिकल लेकर आए हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जीवन बीमा के लाभ तथा जीवन बीमा क्यों लेना चाहिए इस बारे में बताएंगे। हमें उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जीवन बीमा की इंपोर्टेंस का पता चलेगा और आप भी जीवन बीमा खरीदेंगे।
बीमा क्या होता है ?
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें बीमा के बारे में जानकारी नहीं होगी। यदि आपको बीमा के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बीमा की इंपोर्टेंस के बारे में भी समझ नहीं आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं बीमा एक प्रकार की योजना होती है। इस योजना में हमें प्रति महीने प्रति छमाही या प्रतिवर्ष एक निश्चित रुपए जमा करने पड़ते हैं। एक निश्चित अवधि के पश्चात हमें हमारी संपूर्ण जमा राशि वापस मिल जाती है।
यदि आपने बीमा खरीदा है और दुर्भाग्यवश आपके साथ कोई एक्सीडेंट हो गया या कोई नुकसान हो गया तो उसका पूरा पैसा दूंगा कंपनी की तरफ से दिया जाता है। मान लीजिए आपने अपना पर्सनल बीमा लिया है। आपने उस बीमा में अपना पैसा जमा किया है। इसके बाद यदि आप का एक्सीडेंट हो गया है या दुर्भाग्यवश आप की मृत्यु हो गई तो बीमा कंपनी के द्वारा ढेर सारा पैसा आपके परिवार को दिया जाएगा। बिल्कुल इसी प्रकार अगर आपने अपने कार्य के ऊपर वाहन बीमा लिया है और आपकी कार का एक्सीडेंट हो गया तो बीमा कंपनी के द्वारा आपकी कार की पूरी कीमत आपको वापस की जाएगी।
जीवन बीमा के आवश्यक है ?
दोस्तों जैसा कि हमने पहले आपको बताया था जीवन बीमा हमारे लिए बहुत आवश्यक होता है लेकिन लोगों को इसकी अहमियत का अंदाजा नहीं होता है। इसी कारण लोग जीवन बीमा नहीं खरीदते। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जीवन बीमा की अहमियत के बारे में बताने की पूरी कोशिश करेंगे। इसे जानने के बाद आप भी जीवन बीमा खरीद कर भविष्य में आने वाली समस्याओं से खुद को बचा सकते हैं।
पूंजी की सुरक्षा
जीवन बीमा खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हमारी पूंजी की पूरी सुरक्षा रहती है। प्रतिमाह या प्रतिवर्ष हम अपनी छोटी-छोटी बचत को जमा करते रहते हैं और अंत में हमें इसका एक बड़ा अमाउंट प्राप्त होता है।
यदि आपने अपने लाखों रुपए लगाकर कोई कारोबार शुरू किया है या फिर कोई गाड़ी खरीदी है ऐसे में अगर आपने जीवन बीमा नहीं लिया तो हो सकता है आपकी गाड़ी के दुर्घटना होने पर आपको लंबा नुकसान हो जाए। लेकिन यदि आपने गाड़ी का बीमा लिया है या बिजनेस का बीमा लिया है तो नुकसान होने पर भी आपकी पूंजी सुरक्षित रहेगी और आपका सारा पैसा आपको बीमा कंपनी के द्वारा वापस मिलेगा.
व्यापार में तरक्की
यदि आप अपने बिजनेस में तरक्की करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिजनेस का बीमा जरूर कराना होगा। एक बार ऐसा होता है हम अपने बिजनेस में लाखों रुपए खर्च करते हैं लेकिन हमारे मन में यह चिंता बनी रहती है कि यदि हमारा बिज़नेस घाटे में चला गया तो हमारा पैसा डूब जाएगा। इसी चिंता के कारण हम अपने बिजनेस पर फोकस नहीं कर पाते और हमारा बिज़नेस वास्तव में नुकसान में चला जाता है। लेकिन अगर आपने अपने बिजनेस का बीमा लिया है तो आपको अपने बिजनेस के नुकसान में जाने की चिंता नहीं करनी होगी। इसके बाद आप अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं।
जिम्मेदारी का अहसास
दोस्तों क्या आपने कभी कल्पना की है कि यदि किसी दुर्घटनावश आपके साथ कोई हादसा हो जाए तो आप के बाद आपके परिवार की जिम्मेदारी कौन उठाएगा? आप अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपना जीवन बीमा करा सकते हैं। यदि आपने अपना जीवन बीमा कराया है और बीमा पॉलिसी में पैसा जमा किया है तो दुर्घटना के बाद आपके परिवार को एक निश्चित धनराशि मिलती है। यह धनराशि इतनी होती है कि आपका परिवार अपना जीवन यापन कर सकता है।
व्यक्तिगत फायदा
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बीमा लेने के बाद सिर्फ दूसरों को ही फायदा होगा। यदि आपने बीमा लिया है तो आपको भी फायदा होगा। मान लीजिए किसी कारणवश आप का एक्सीडेंट हो गया और उसमें आपके शरीर पर गंभीर चोट आ गई। ऐसे में आपका काम धंधा सब बंद हो जाएगा। इस सिचुएशन में आपके पास पैसों की कोई कमी ना हो इसलिए आप बीमा ले सकते हैं। बीमा कंपनी आपको हादसे पर निश्चित धनराशि देगी। इस धनराशि का इस्तेमाल आप उस समय कर सकते हैं जब आपके पास इनकम का कोई जरिया ना हो।
राष्ट्रहित में योगदान
क्या आपको पता है आप जिस बीमा कंपनी से बीमा खरीदते हैं उसका कुछ प्रतिशत सरकार के पास जाता है। यह पैसा सरकार अलग-अलग योजनाओं में लगाती है जिससे राष्ट्र की तरक्की होती है। अतः जीवन बीमा खरीद कर आप राष्ट्र की तरक्की में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
निष्कर्ष
कोई आपके लिए कुछ मुख्य लाभ दे। यह लाभ आपको तब मिलते हैं जब आप जीवन बीमा लेते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जीवन बीमा की अहमियत को समझाने का प्रयत्न किया। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया जीवन बीमा क्या है? जीवन बीमा की क्या अहमियत है? आशा करता हूं हमारे द्वारा बताई गई बातें आपके समझ में आई होंगी। अगर आपको इसी प्रकार की अन्य जानकारियां चाहिए तो हमारा आर्टिकल प्रतिदिन पढ़िए। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।